Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बांग्लादेश में दो ट्रेनें आपस में टकराईं, 13 लोगों की मौत, कई घायल

बांग्लादेश में सोमवार को दो ट्रेनें आपस में भिड़ गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना तब हुई, जब राजधानी ढाका से लगभग 80 किलोमीटर दूर भैरब में एक यात्री ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई।

स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव अभियान जारी है। बीडीन्यूज24 ने भैरब रेलवे स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि अब तक 13 शव मिले हैं। कई लोग अभी भी क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे फंसे हुए थे। ढाका रेलवे पुलिस के अधीक्षक अनवर हुसैन ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मालगाड़ी पीछे से एगारो सिंधुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो डिब्बे टकरा गए।