Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

यरुशलम में दो फलस्तीनी हमलावरों की अंधाधुंध गोलीबारी में तीन की मौत, आतंकी भी ढेर

यरुशलम के एक बस स्टॉप पर दो फलस्तीनी हमलावरों की गुरुवार की सुबह गोलीबारी में कम से कम तीन इजरायलियों की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ घायल बताए जा रहे हैं।

इजरायली पुलिस के मुताबिक, फलस्तीनी आतंकवादी गुरुवार तड़के कार में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे, उस समय उनके पास एम-16 राइफल और एक हैंडगन मौजूद थी और उन्होंने बस स्टॉप पर मौजूद लोगों पर गोलियां चला दीं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र में दो ऑफ-ड्यूटी सैनिकों और एक सशस्त्र आम नागरिक ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। 

कट्टर दक्षिणपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामर बेन-ग्विर ने घटनास्थल पर कहा कि इजरायल निजी नागरिकों को बंदूक लाइसेंस जारी करने के लिए नियमों को आसान बनाने की अपनी पॉलिसी जारी रखेगा।