Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

फिलिस्तीन के समर्थन में उतरा तेहरान, हाथ में पोस्टर लिए लगाए 'इजराइल मुर्दाबाद' के नारे

ईरान की राजधानी तेहरान में फिलिस्तीन के समर्थन में शुक्रवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में 'इजराइल मुर्दाबाद' और 'इजराइल का अंत' जैसे पोस्टर थे। प्रदर्शनकारियों ने गाजा में इजराइल की एयरस्ट्राइक को रोकने की मांग की। 

इजराइल फिलिस्तीन में गाजा की दक्षिणी सीमा पर बसे शहर खान यूनिस पर लगातार बमबारी कर रहा है। यहां रह रहे लोगों से सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा जा रहा है। खान यूनिस शहर इजराइल के बार्डर के नजदीक है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव फिलहाल मिस्र और गाजा के रफा बार्डर पर लोगों की मदद पहुंचाने के लिए रास्ता तलाश कर रहे 
हैं।   

इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू हुए 15 दिन हो चुके हैं। हालांकि पिछले पांच युद्धों में ये युद्ध काफी खतरनाक है। हमास के कब्जे वाले गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग में अब तक 4137 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 13000 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। 

वहीं सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे। साथ ही 203 लोग बंधक बना कर गाजा ले जाया गया था।