Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

Sri Lanka: सेंट एंटनी चर्च फेस्टिवल में शामिल होंगें 8,000 भारतीय श्रद्धालु, श्रीलंकाई सरकार ने दी मंजूरी

श्रीलंका सरकार ने मंगलवार को भारत के 8,000 तीर्थयात्रियों को कच्चातीवू में सेंट एंटनी चर्च फेस्टिवल में हिस्सा लेने की इजाजत देने का फैसला किया है। ये फेस्टिवल श्रीलंका और भारत के बीच संबंधों को और बेहतर करने का मौका देता है।

इस फेस्टिवल के लिए एनुअल फेस्टिवल प्लानिंग मीटिंग मंगलवार को जाफना के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ऑफिस में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई। श्रीलंका सरकार ने भारत के कुल 8,000 और श्रीलंका के 4,000 श्रद्धालुओं को 23 और 24 फरवरी को कच्चातीवु सेंट एंथनी चर्च फेस्टिवल में हिस्सा लेने की इजाजत दी है।

23 फरवरी को भारतीय श्रद्धालु कच्चातीवू फेस्टिवल में शामिल हो सकते हैं। वे नाव के जरिए कच्चातीवू पहुंच सकते हैं। वे रामेश्रवरम फिशिंग पोर्ट से अपना सफर शुरू कर सकते हैं। जो भारतीय श्रद्धालु इस फेस्टिवल में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे।