Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

30 साल की उम्र में गायक पैड्रो हेनरिक की हुई मौत, लाइव परफॉर्मेंस के दौरान आया हार्ट अटैक

स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस के दौरान पैड्रो हेनरिक को अचानक से हार्ट अटैक आया, जिसके चलते वह स्टेज पर नीचे गिर गए है। इसके बाद जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, वहां डॉक्टर्स ने इस गायक को मृत घोषित कर दिया।

पैड्रो हेनरिक के निधन की खबर सामने आते ही उनकी फैमिली और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। धार्मिक कार्यक्रम में अपनी मधुर आवाज से हर किसी का दिल जीतने वाले पैड्रो की इस तरह से मौत हो जाने से हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि 13 दिसंबर को पैड्रो हेनरिक ने ब्राजील में एक धार्मिक कार्यक्रम में लाइव परफॉर्मेंस दी।

इस दौरान गास्पल सिंगर ने खुद का हिट सॉन्ग 'वै सेर ताओ लिंडो' गाया। इस मौके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गाना गाते वक्त अचानक से पैड्रो हेनरिक स्टेज पर गिर पड़े। बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा, जिसके चलते वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।

रेडियो 93 के अनुसार रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूजिक ने पैड्रो हेनरिक की देहांत की पुष्टि करते हुए ब्राजील के सिंगर को श्रद्धांजलि दी है। आलम ये है कि गायक के आस्मिक निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।