Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सात्विक-चिराग ने जीता फ्रेंच ओपन डबल्स का खिताब, चीनी ताइपो जोड़ी को हराया

Paris: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने रविवार को पेरिस में पुरुष डबल्स फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे-हुई और यांग पो-हुआन पर सीधे गेम में हराकर दूसरी बार फ्रेंच ओपन बैडमिंटन का खिताब जीता। दुनिया की नंबर वन भारतीय जोड़ी 2022 में खिताब जीतने से पहले 2019 में फ्रेंच ओपन में उप-विजेता रही थी।

रविवार को एशियाई खेलों की चैंपियन जोड़ी ने ली और यांग को 37 मिनट में 21-11 21-17 से हराकर सुपर 750 टूर्नामेंट का खिताब फिर से हासिल कर लिया और 2023 में तीसरी बार टॉप मुकाबले में पहुंचने के बाद सीजन का अपना पहला ताज भी जीता। भारतीय जोड़ी इस साल मलेशिया सुपर 1000, इंडिया सुपर 750 में दूसरे नंबर पर रही थी, जबकि पिछले साल चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उप-विजेता रही थी।