Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने किया अपने कैबिनेट में फेरबदल, किसी का बढ़ाया पद तो किसी को किया बर्खास्त

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कैमरन को सोमवार को प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय में जाते देखा गया।

प्रधानंमत्री ऋषि सुनक ने अपने मंत्रियों की शीर्ष टीम में फेरबदल किया था, जिसके तहत सुनक ने सुएला ब्रेवरमैन को गृह मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को नियुक्त किया गया है। 

57 वर्षीय डेविड कैमरन ने 2010 से 2016 तक ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है। ब्रेक्सिट जनमत संग्रह के नतीजे के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। ब्रिटिश राजनीति में उनकी अचानक वापसी हुई है।

ऋषि सुनक के कार्यालय ने कहा कि किंग चार्ल्स ने डेविड कैमरन को ब्रिटेन के ऊपरी सदन, हाउस ऑफ लॉर्ड्स में एक सीट देने की मंजूरी दे दी है, जिससे उन्हें मंत्री के रूप में सरकार में लौटने की अनुमति मिल गई है।