Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूरी ताकत के साथ हमास पर हमला कर रहा इजरायल, रक्षा मंत्री बोले- पहले की तरह नहीं होगी गाजा की स्थिति

इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इस युद्ध के बीच इजरायल ने हमास को चुनौती दी है। इजरायल द्वारा हमास को दिए जा रहे जवाबी हमले में इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने युद्ध को लेकर बयान जारी की है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि इजरायल युद्ध के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार है। 

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को कहा कि आतंकी हमलों के मद्देनजर जवाबी कार्रवाई के रूप में इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) हमास के ठिकानों के खिलाफ "हम पूर्ण आक्रमण के साथ" आगे बढ़ रहे हैं।  गैलेंट ने जोर देकर कहा कि गाजा "कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं हो पाएगा जैसा वह पहले था।"

टाइम्स ऑफ इजराइल ने एक रिपोर्ट में मंत्री के हवाले से यह बात कही जिसमें रक्षा मंत्री गैलेंट ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि आप यहां की वास्तविकता को बदलने की क्षमता रख्तें  हैं। आपने कीमतें देखी हैं और अब उसका भुगतान किया जा रहा है। अब आपको बदलाव देखने को मिलेगा। हमास गाजा में बदलाव चाहता था, उसने जो सोचा था उससे 180 डिग्री बदल जाएगा।'