Breaking News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में करेंगी जनसभा     |   आज झारखंड और पश्चिम बंगाल रोड शो करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा     |   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार     |   पंजाब: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लुधियाना में जनसभा को करेंगे संबोधित     |  

ईरान ने इजरायल पर पहली बार दागी मिसाइलें, तेहरान में लोगों ने मनाया जश्न

ईरान ने इजराइल पर अपना आक्रमण शुरू कर दिया है। ईरान ने इजरायल पर रविवार सुबह पहली बार बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागीं।  जिसके बाद  ईरान की राजधानी तेहरान में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। ईरान के इस हमले ने पश्चिम एशिया को क्षेत्रीय युद्ध के करीब धकेल दिया है।

इजराइल इस हफ्ते की शुरुआत से ही ईरान को लगातार धमकी दे रहा था जिसके बाद ईरान ने अपना हमला किया। इससे पहले इजराइल पर आरोप लगा था कि उसने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास को तबाह कर दिया था। इस हमले में दो ईरानी जनरलों सहित 12 लोग मारे गए थे।

इजराइली रक्षा बलों ने रविवार सुबह अपने बयान में कहा कि ईरान ने कई  मिसाइलों को लॉन्च किया, जिन्हें इजराइल की सीमाओं के बाहर रोक दिया गया था। गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इजराइल के छह महीने के युद्ध के दौरान इजराइल और ईरान के बीच टकराव बढ़ गया था।