Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कतर में आठ भारतीयों को फांसी की सजा के मामले में भारत सरकार ने दायर की अपील

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि कतर की एक अदालत ने पिछले माह आठ भारतीयों को मौत की सजा सुनाई थी, इस मामले में पहले ही अपील दायर की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम कतर के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

अरिंदम बागची ने कहा कि 7 नवंबर को दोहा में हमारे दूतावास को हिरासत में लिए गए लोगों का एक और कांसुलर एक्सेस प्राप्त हो गया है। 

कतर में एक अदालत ने पिछले माह आठ भारतीय कर्मचारियों पर फैसला सुनाया। निर्णय गोपनीय है और इसे कानूनी टीम के साथ साझा किया गया है। इस संबंध में एक अपील दायर की गई है। हम कतर के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं। - अरिंदम बागची, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता