Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कतर जेल में पूर्व नौसैनिकों से मिले भारतीय राजनयिक

कतर में मौत की सजा का सामना कर रहे आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों से भारतीय राजनयिकों ने मुलाकात की है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अदालत में उनकी मौत सजा पर दायर अपील पर सुनवाई चल रही है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पूर्व नौसैनिकों से राजनयिकों ने जेल में मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर कोर्ट में दायर अपील पर अब तक दो बार सुनवाई हो चुकी है.

कतर कोर्ट ने जासूसी के आरोपों में भारतीय नौसैनिकों को दोषी पाया था और अक्टूबर महीने में उन्हें मौत की सजा सुनाई थी. इस मामले पर भारत ने तभी कहा था कि यह गंभीर चिंता का विषय है और इस मामले में सभी लीगल ऑप्शन तलाशे जाएंगे. इसके कुछ दिनों बाद कोर्ट में नौसैनिकों ने अपनी मौत की सजा के खिलाफ अपील दायर की, जिसे कतर कोर्ट ने स्वीकार किया.