Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

खालिस्तानी आतंकी की हत्या के पीछे हो सकता है भारत, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का आरोप

Canadian PM Blame Indian Govt: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या करने और गोलीबारी के पीछे भारत सरकार पर आरोप लगाया है. दरअसल, कुछ समय पहले टाइगर फोर्स के प्रमुख की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 

गौरतलब है कि, हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जस्टिन ट्रूडो ने ओटावा में हाउस ऑफ कॉमन्स में बोलते हुए कहा कि कनाडा सुरक्षा एजेंसी भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप निज्जर की हत्या के बीच संबंधो पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. 
 
जस्टिन ट्रूडो का ये भी कहा कि उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और भारत सरकार के शीर्ष खुफिया सुरक्षा अधिकारियों को अपनी चिंता जाहिर की थी. वहीं जी20 शिखर सम्मेलन से अलग एक बैठक में पीएम मोदी ने भी कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में जस्टिन ट्रूडो के सामने अपनी गहरी चिंता व्यक्त की थी. 

PMO ने कनाडा को दिया जवाब
भारत सरकार ने कहा कि कनाडा में लगातार भारतीय समुदाय और उनके पूजा स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कनाडा में चरमपंथी ताकतों का संगठन, ड्रग सिंडिकेट और मानव तस्करी का मुद्दा कनाडा सरकार के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए. कनाडा में अलगाववाद को बढावा दिया जा रहा है. 

निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम
साल 2022 में पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव में हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने निज्जर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. इससे पहले NIA ने भारत के खिलाफ आतंकी वारदातों की साजिश रचने के एक मामले में निज्जर के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया था.