Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारत- अमेरिका के संबंध पहले से ज्यादा मजबूत: पेंटागन अधिकारी

India-US relationship: अमेरिका के रक्षा विभाग यानी पेंटागन के टॉप अधिकारियों का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध बढ़ रहे हैं और ये पहले से ज्यादा मजबूत हो रहे हैं।

हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री एली एस. रैटनर ने हिंद-प्रशांत पर हाउस सब-कमेटी के सदस्यों से बुधवार को कहा कि अमेरिका कई क्षेत्रों में भारत के साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है।

उन्होंने कहा कि ओपन इंडो-पैसेफिक रीजन को लेकर अमेरिकी विजन के लिए भारत के साथ बेहतर संबंध होना जरूरी हैं। 

 रैंकिंग मेंबर एडम स्मिथ के सवाल का जवाब देते हुए रैटनर ने कहा कि भारत और अमेरिकी के बीच कई क्षेत्रों में संबंधों को मजबूती मिली है। उनके मुताबिक इनमें जेट इंजन को साथ मिलकर बनाने समेत कई प्रोजेक्ट शामिल हैं। 

पेंटागन के अधिकारी ने कहा कि उनका रक्षा व्यापार अब 20 अरब डॉलर का है और भारत ने हाल ही में 30 एमक्यूनाइनबी और बीएस खरीदने का एलान किया है जोे दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा संबंधों को दिखाता है।