Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इमरान खान की सिफर मामले में आज होगी स्पेशल कोर्ट में पेशी, चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा

पाकिस्तान की अदियाला जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान को आज विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। पाकिस्तान स्थित डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान खान को संघीय न्यायिक परिसर में पेश करने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक अधिकारियों की एक टीम गठित की है।

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व पीएम इमरान को जेल से कोर्ट तक ले जाने के लिए एक टीम को मंजूरी दे दी गई है। उन्हें अदियाला जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में लाया जाएगा। इस दौरान इमरान खान के काफिले में एसयूवी वाहन, पुलिस मोबाइल और बख्तरबंद कार्मिक वाहक शामिल होंगे।

डॉन ने सूत्रों के हवाले से बताया कि दंगा-रोधी उपकरणों से लैस रेंजर्स को परिसर और उसके आसपास तैनात किया जाएगा। उनकी मदद के लिए इस्लामाबाद पुलिस के जवान भी मौजूद रहेंगे। पुलिस को न्यायिक परिसर और उसके आसपास सुरक्षा सहित सभी संबंधित योजनाएं तैयार करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा, रेंजर्स और फ्रंटियर कोर के सैनिकों को स्टैंडबाय पर रहने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, रेड जोन को आंशिक रूप से सील कर दिया जाएगा और बहुत ही कम लोगों को उन तक पहुंचने की इजाजत होगी। इसके अलावा फैजाबाद, जीरो प्वाइंट, पेशावर मोड़ और गोल मोड़ जैसे प्रमुख स्थानों पर अर्धसैनिक बलों और पुलिस की टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा।