Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हिंदुजा समूह के शाही महलनुमा लक्जरी होटल का उद्घाटन, विंस्टन चर्चिल के पुराने युद्ध कार्यालय में बनाया गया है होटल

लंदन: द्वितीय विश्व युद्ध के समय जिस बिल्डिंग को ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने अपने ऑफिस की तरह इस्तेमाल किया था, उसे अब एक बेहद खूबसूरत और शानदार होटल में तब्दील कर दिया गया है. आप अस होटल की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसका उध्दघाटन ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स- III की बहन ऐनी ने किया. इस कार्यक्रम में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी पहुंचे थे.
 
हिंदुजा समूह ने आठ साल पहले डाउनिंग स्ट्रीट के सामने व्हाइटहॉल में ऐतिहासिक इमारत का अधिग्रहण किया था. समूह ने रैफल्स होटल्स की मदद से इसे लक्जरी आवासों, रेस्तरां और स्पा वाले सेंटर में बदल दिया है. होटल के उध्दघाटन में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के अलावा कई बिजनेसमैन, होटल व्यवसायी और फिल्म और टेलीविजन के सितारें पहुंचे थे.  

इस लक्जरी होटल में 120 कमरे और सुइट्स, मनोरंजन की जगहें शामिल हैं. यहां एक बॉलरूम और आप शेफ माउरो कोलाग्रेको के बनाए शानदार भोजन का स्वाद महसूस कर सकते हैं. इस होटल में काफा बड़ा वेलनेस स्पेस बनाया गया है, जिसमें दुनियाभर के फिटनेस सेंटर बनाए गए हैं. इसमें तीन लगजरी बार भी बनाए गए हैं. इस होटल को आलीशान बनाने के लिए इसमें मोजेक फ्लोर, ओक पैनल, बड़े-बड़े झूमर और संगमरमर की शानदार सीढियां बनाई गई हैं. 

मूल रूप से 1906 में पूरा हुआ ओडब्ल्यूओ ब्रिटिश वास्तुकार विलियम यंग ने डिजाइन किया था. 2016 में हिंदुजा ग्रुप ने इसका अधिग्रहण किया था. तब से ही इस इमारत तो रेनोवेट किया जा रहा है.