Breaking News

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में करेंगी जनसभा     |   आज झारखंड और पश्चिम बंगाल रोड शो करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा     |   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार     |   पंजाब: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लुधियाना में जनसभा को करेंगे संबोधित     |  

इमरान खान की पार्टी के चेयरमैन चुने गए गौहर अली खान, उमर अयूब बने पीटीआई के महासचिव

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के आंतरिक चुनाव में शनिवार को बैरिस्टर गौहर अली खान निर्विरोध चेयरमैन चुन लिए गए। उमर अयूब खान को पार्टी का महासचिव चुना गया।

पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिह्न बरकरार रखने के लिए पीटीआइ को आंतरिक चुनाव 20 दिन में कराने का निर्देश दिया था। इसी समय सीमा के भीतर यह चुनाव कराया गया। 45 वर्षीय गौहर इमरान की कानूनी टीम के सदस्य भी हैं। इमरान ने गौहर को गत 29 नवंबर को ही पार्टी के शीर्ष पद के लिए नामित किया था।

उस समय गौहर खान ने कहा था कि इमरान खान पीटीआइ के चेयरमैन थे और बने रहेंगे। इमरान के लौटने तक मैं अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करता रहूंगा। बता दें कि भ्रष्टाचार से जुड़े तोशाखाना मामले में दोषी करार दिए गए 71 वर्षीय इमरान कई मामलों का सामना कर रहे हैं। इसी कारण इमरान पार्टी के सांगठनिक चुनाव में प्रत्याशी बनने के योग्य नहीं रह गए।