Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फ्रांसीसी अधिकारियों ने फर्जी बम की धमकियों के बीच युवाओं पर जताया संदेह, दी कड़ी सजा की चेतावनी

फ्रांस बम की अफवाहों से परेशान है। इसकी वजह से एक दिन पहले 15 हवाई अड्डों को खाली कराने के साथ ही 130 फ्लाइट रद करनी पड़ी थी। साथ ही वर्साय पैलेस को पिछले पांच दिनों में तीन बार खाली कराना पड़ा है। फ्रांस के अधिकारियों को शक है कि इनके पीछे युवा और बच्चे जिम्मेदार हैं। लगातार ऐसे अफवाहों के सामने आने के बाद सरकार ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकार का कहना है कि ऐसा करने वालों को सजा के साथ ही भारी जुर्माना देना पड़ेगा।

फ्रांस के न्यायमंत्री एरिक डुपोंड-मोरेटी ने ऐसा करने वालों को छोटा जोकर कहा है। साथ ही कसम खाई है कि उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा और सजा दी जाएगी। फ्रांस के कानून के अनुसार, ऐसी झूठी काल करने वालों को तीन साल की सजा के साथ ही 45000 यूरो का जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। मंत्री ने कहा है कि नाबालिगों के माता-पिता से नुकसान की भरपाई की जा सकती है।