Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूंकप, उत्तर भारत में भी तेज झटके महसूस किए गए

पश्चिम नेपाल में सोमवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ये जानकारी दी। उसने कहा कि भूकंप का केंद्र उत्तर प्रदेश के अयोध्या से 233 किलोमीटर उत्तर में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई।

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने फर्नीचर के बहुत तेज हिलने की सूचना दी। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने घरों से बाहर निकलने की तस्वीरें साझा की। शुक्रवार की रात नेपाल में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप से नेपाल में 153 लोगों की मौत हो गई और 160 से ज्यादा लोग घायल हो गए।