Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नागरिक धोखाधड़ी मुकदमे के लिए डोनाल्ड ट्रम्प पहुंचे अदालत, गवाह माइकल कोहेन ने बनाई दूरी

न्यूयॉर्क में नागरिक धोखाधड़ी मुकदमे को लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोर्टहाउस पहुंचे। इस मामले में इस बार ट्रंप के साथ उनके स्टार गवाह माइकल कोहेन मौजूद नहीं थे। ट्रंप ने ट्रायल के पहले तीन दिन 2 से 4 अक्टूबर तक कोर्ट हाउस में हिस्सा लिया। बता दें की ट्रंप के पूर्व वकील कोहेन एक हफ्ते तक कोर्टहाउस से दूर रहेंगे।

कोहेन ने सोमवार को X पर कहा कि वह ट्रंप को कोई चकमा नहीं दे रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी मेडिकल कंडिशन ठीक नहीं है। लेकिन, दर्द जैसे ही ठीक हो जाएगा वह गवाही के लिए कोर्ट में पेश हो जाएंगे। कोहेन ने आगे कहा कि मैं गवाही दूंगा, तो मुझे यकीन है कि डोनाल्ड उपस्थित होंगे।

ट्रम्प और उनके बेटे एरिक और डॉन जूनियर पर आरोप लगा है कि वर्षों तक ट्रम्प संगठन की अचल संपत्ति और वित्तीय संपत्तियों के मूल्य को बढ़ाकर धोखाधड़ी की थी। हालांकि, ट्रम्प ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सरे से इनकार कर दिया है।