Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गाजा के बड़े अस्पतालों में लगा शवों का ढेर, मरने वालों की संख्या बढ़कर 1200 पहुंची

इजराइल-हमास संघर्ष के बीच गुरुवार सुबह गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,200 पहुंच गई है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली सेना ने दिन के समय कई घंटों तक बड़े पैमाने पर हमले किए जिसमें 51 लोगों की मौत हो गई।

गाजा में इजराइल के तेजी से बढ़ते हवाई हमलों ने पूरे शहर को तबाह कर दिया है और मलबे के नीचे अज्ञात संख्या में शवों के दबे होने की आशंका है। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के गाजा में तैनात अधिकारी मैथियास कान्स ने कहा कि गाजा पट्टी के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में केवल तीन दिनों तक बिजली चालू रखने के लिए ईंधन है।

अस्पताल का कहना है कि गाजा में उनकी तरफ से चलाए जा रहे दो अस्पतालों में सर्जिकल उपकरण, एंटीबायोटिक्स, ईंधन और दूसरी आपूर्ति खत्म हो रही है। हमास ने बुधवार को इजराइल के दक्षिणी शहर अश्कलोन को निशाना बनाकर रॉकेट हमले किए।

संयुक्त राष्ट्र ने बुधवार देर रात कहा कि हवाई हमलों से विस्थापित लोगों की संख्या 24 घंटों के अदर 30 फीसदी बढ़कर 3,39,000 हो गई है। रात होने के बाद इलाके के एकमात्र बिजली स्टेशन में ईंधन खत्म हो जाने से गाजा शहर और दूसरी जगहों पर अंधेरा छा गया।