Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कनाडा 'उकसाना' नहीं चाहता, जस्टिन ट्रूडो ने भारत से मिलकर काम करने की गुजारिश की

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने गुरुवार को कहा कि खालिस्तानी चरमपंथी नेता की हत्या पर बढ़ते राजनयिक विवाद के बीच उनका देश भारत को ‘‘उकसाना’’ नहीं चाहता है। उन्होंने भारत से इस मामले को ‘‘बहुत गंभीरता’’ से लेने और सच्चाई सामने लाने के लिए कनाडा के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया। 

भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद पर सवालों के जवाब में ट्रूडो ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और इस मामले में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने, जवाबदेही तय करने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हमारे साथ काम करने का आह्वान करते हैं।’’ 

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क में आए ट्रूडो ने कहा, ‘‘हम कानून के शासन वाले देश हैं। हम कनाडाई लोगों को सुरक्षित रखने और हमारे मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाना जारी रखेंगे। अभी हमारा ध्यान इसी पर है।’’ 

ये पूछे जाने पर कि क्या भारत के कनाडाई लोगों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित किए जाने के बाद उनकी सरकार कोई जवाबी कदम उठाएगी, ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार भड़काने या समस्या पैदा करने के बारे में नहीं सोच रही है। 

ट्रूडो ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि भारत की अहमियत बढ़ती जा रही है और वो ऐसा देश है जिसके साथ हमें न केवल क्षेत्र में बल्कि दुनिया भर में काम करना जारी रखना होगा। हम उकसाने या समस्याएं पैदा करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। लेकिन हम कानून के शासन के महत्व के बारे में और कनाडाई लोगों की सुरक्षा की अहमियत को लेकर साफ हैं। हम भारत सरकार से आह्वान करते हैं कि वो मामले की सच्चाई को खोजने और उजागर करने और न्याय और जवाबदेही की अनुमति देने के लिए प्रक्रियाएं स्थापित करने के लिए हमारे साथ काम करें।’’ 

ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता का आरोप ट्रूडो के लगाए जाने के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया।