Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बचपन से किडनी की गंभीर बीमारी से है पीड़ित

ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने खुलासा किया है कि वो एक इररिवर्सिबल क्रोनिक किडनी डिजीज के साथ पैदा हुए थे, जिससे एक समय पर ऐसा माना जा रहा था कि वो केवल 12 साल तक ही जी सकेंगे।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपने पेशेवर करियर में भी अब तक इस बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसका पता उनके जन्म के बाद ही चल गया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दुबले-पतले और महत्वपूर्ण ऑलराउंडर ने कहा कि इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं है और ये स्थिर बीमारी है।

ऑलराउंडर ने बताया कि उन्हें बीमारी सेकेंड स्टेज पर है, जो पांचवें स्टेज तक पहुंचने पर गंभीर हो जाती है और इसके बाद ट्रांसप्लांट की जरूरत पड़ती है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, जो 2020 में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए और उसके बाद से अब तक 24 टेस्ट, 23 एकदिवसीय और आठ इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये बीमारी उनके क्रिकेटिंग करियर को भी प्रभावित करती है क्योंकि उन्हें ऐंठन होने की आशंका बनी रहती है।

ग्रीन ने अब तक अपनी बीमारी को छिपाकर रखा और इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया और अपने पूरे करियर में इस मुद्दे को शालीनता से मैनेज किया।