Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

निज्जर हत्याकांड: अमेरिका ने भारत से की सहयोग की अपील, कहा- कनाडा के साथ समन्वय जारी

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने कई मौकों पर भारत सरकार से खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। ये मुद्दा अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने पिछले सप्ताह विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान उठाया था।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम इस मामले पर अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमने कनाडा की जांच में सहयोग करने का आग्रह करने के लिए कई मौकों पर भारत सरकार से बातचीत की है।"

ये पूछे जाने पर कि क्या भारत कनाडा के साथ सहयोग करने के लिए सहमत हो गया है, मिलर ने कहा कि इसका जवाब भारत को देना है।