Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन की सभी तैयारियां पूरी, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Abu Dhabi: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे। मंदिर राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर से बनाया गया है। गंगा और यमुना नदियों का पवित्र जल भी वहां भेजा गया है। राजस्थान के गांवों में तराशे गए बलुआ पत्थर के स्लैब 700 से ज्यादा कंटेनरों में अबू धाबी ले जाए गए।

मंदिर के दोनों किनारों पर गंगा और यमुना नदियों का पवित्र जल बहता है। ये विशाल कंटेनरों में भारत से भेजा गया था। जिस तरफ गंगा का पानी बहता है, उसमें एक एंफीथिएटर भी है। उसे घाट के आकार में डिजाइन किया गया है। लकड़ी के जिन ट्रंकों में पत्थरों के स्लैब पैक गिए गए थे, उनका इस्तेमाल कर मंदिर के लिए फर्नीचर बनाया गया है।इसमें टेबल, कुर्सियां ​​​​और जूता रैक शामिल हैं।

कुल 27 एकड़ में फैले मंदिर का काम 2019 में शुरू हुआ। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी है। तीन और हिंदू मंदिर दुबई में हैं। अबू धाबी बीएपीएस मंदिर खाड़ी इलाके में सबसे बड़ा है।