Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इजरायली हमले में अल जजीरा के पत्रकार की पत्नी और बच्चों की मौत, बोले- रिपोर्टिंग करना रखेंगे जारी

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज 21वां दिन है। इजरायली सेना हमास के आतंकियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सात अक्टूबर से अब तक जारी इस संघर्ष में दोनों ओर से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। मालूम हो कि इजरायल ने गाजा के कुछ इलाके को सुरक्षित बताया था। हालांकि, सुरक्षित क्षेत्र में भी बमबारी हुई, जिसमें कई बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई।

गाजा में इजरायल ने कुछ क्षेत्र को सुरक्षित घोषित किया था, वहां पर भी इजरायली सेना ने हमला कर दिया, जिसमें अल जजीरा अरबी के एक पत्रकार वाएल अल-दहदौह की पत्नी और उनके दो बच्चे की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनको हमले की निंदा करते हुए सुना जा सकता है। उन्होंने कहा कि इजरायल बच्चों का हत्यारा है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना द्वारा बताए गए सुरक्षित क्षेत्र में वे सभी शरण ले रहे थे फिर भी उनकी मौत हो गई।

दाहदौह ने तुर्किये की समाचार एजेंसी अनादोलु से कहा, यह हमारी आवाज को कभी नहीं दाबा पाएगा। पत्रकारिता मेरा एक मिशन है। इजरायल नागरिकों को निशाना बना रहा है और बेगुनाह परिवारों का नरसंहार कर रहा है। गाजा में रहने वाले फलस्तीन परिवार हर दिन इसका सामना कर रहे हैं।