Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जी20 की अध्यक्षता मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति का बड़ा बयान कहा- इन मुद्दे पर की जाएगी चर्चा

भारत की तरफ से जी20 की अध्यक्षता सौंपे जाने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने कहा कि अगले साल जी20 शिखर सम्मेलन में बहुपक्षीय संस्थानों, विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार जैसे मुद्दों जैसे अहम मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि  "एक और मु्द्दा जो बहुत महत्वपूर्ण है जिस पर हम चर्चा करेंगे वह है बहुपक्षीय संस्थानों का सुधार। विश्व बैंक के लिए ये जरूरी है कि विकसित देश बैंक में अहम भूमिका निभाएं। पहली बैठक में मैं बदलाव का प्रस्ताव रखता हूं, इन संस्थानों में जो बदलाव हो सकते हैं। हम सदस्यता के मुद्दे पर चर्चा करना चाहते हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों को 1945 के भूगोल को बदलना चाहिए और 2024 के नए नक्शे को आगे रखना चाहिए।" 

राष्ट्रपति सिल्वा ने कहा, "एक और मु्द्दा जो बहुत महत्वपूर्ण है जिस पर हम चर्चा करेंगे वो है बहुपक्षीय संस्थानों का सुधार। विश्व बैंक के लिए ये जरूरी है कि विकसित देश बैंक में अहम भूमिका निभाएं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों को 1945 के भूगोल को बदलना चाहिए और 2024 के नए नक्शे को आगे रखना चाहिए।"

ब्राजील आधिकारिक तौर पर एक दिसंबर को जी20 की अध्यक्षता संभालेगा और अगले साल नवंबर 2024 में लोकप्रिय समुद्र तटीय रिसॉर्ट शहर रियो डी जनेरियो में शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा।