Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मैदान पर आते ही 'राम सिया राम' बजाने पर अफ्रीकी खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन, जानिए क्या कहा

दक्षिण अफ्रीका की फ्रैंचाइज लीग एसए20 में डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान केशव महाराज टीम से खुश हैं। आने वाली सीजन को लेकर वे काफी उत्साहित दिख रहे हैं। उन्होंने पिछले एडीशन में मददगार साबित हुई कंडीशंस और बेहतरीन पिचों का जिक्र करते हुए इस सीजन में टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई।

केशव महराज का कहना है कि एक कप्तान के तौर पर उनका फोकस कंडीशंस को सावधानी से समझने और फिर उसके मुताबिक अपनी बॉलिंग रणनीति तय करने और मैदान पर  सही तरीके से फैसले लेने पर है। महाराज का पहला लक्ष्य खुद को एक ऐसा मजबूत लीडर साबित करने का है जो एक बेहतरीन कप्तान के साथ-साथ शानदार गेंदबाज का रोल भी बखूबी निभा सके।

केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के उन पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से सीख लेना चाहते हैं जिन्होंने अपने बल बूते टीम को जीत दिलाई। वे एक गेंदबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ टीम को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं।

उनका मानना है कि कामयाबी को टीम के बेहतरीन प्रदर्शन से आंका जाता है, ऐसेै में अगर वे अपनी गेंदबाजी से टीम को फायदा पहुंचा पाएं तो इसका मतलब है कि वे अपना काम सही तरीके से कर पाए।

केशव महाराज का कहना है कि उनके मैदान पर उतरते वक्त 'राम सिया राम' गाने का बजाया जाना एक अलग अनुभव है। उन्होंने कहा कि भगवान हमेशा उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं, उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं और उन्हें राह दिखाते हैं।