Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

सर्दी में भी होगा गर्मी का अहसास! क्या इस बार नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

दिसंबर से फरवरी तक देश के उत्तरी क्षेत्र कड़ाके की सर्द का सामने करते हैं. लेकिन इस बार मौसम बदलने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 तक पूरे भारत में सामान्य से अधिक गर्मी हो सकती है. विभाग ने बताया कि इन महीनों नें सर्द हवाएं और उसकी तीव्रता उत्तर, उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में कम होगी.

मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए IMD के महानिदेशक एम महापात्र ने कहा कि जिन महीनों में सबसे ज्यादा सर्दी होती है, वहां इस बार न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत के छेत्र अगर छोड़ दिया जाए तो अधिकतम तापमान सामान्य ही रहेगा. महापात्र ने कहा कि नवंबर महीने के पूर्वानुमान की तरह, आने वाला महीने सामान्य से अधिक गर्म रहने की उम्मीद है. दिसंबर में अधिकतम तापमान भी ज्यादा रहने की संभावना है.