Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

राजस्थान में भाजपा की जीत पर क्या राज करेंगी वसुंधरा राजे

राजस्थान में भाजपा प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. रुझानों में दिख रही बढ़त ने तकरीबन ये साफ कर दिया है कि राजस्थान में रिवाज कायम रहेगा. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर भाजपा यहां सीएम किसे बनाएगी. क्या वसुसंधरा राजे ही प्रदेश की तीसरी बार सीएम बनेंगी या किसी और को कुर्सी थमाई जाएगी. दरअसल राजस्थान में वसुंधरा राजे सहित सीएम पद के कई दावेदार हैं. अगर पार्टी की बात की जाए तो आलाकमान की ओर से किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगी है.

भाजपा आलकमान और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच लंबे समय से खटपट चल रही है. ये नाराजगी उस समय और बढ़ गई थी जब भाजपा ने राजस्थान चुनाव में सीएम फेस के बिना उतरना तय किया था. यह फैसला वसुंधरा राजे को कतई पसंद नहीं आया था. उनके कई समर्थकों ने तो खुलकर इस बात पर नाराजगी जताई थी और राजे को सीएम फेस घोषित करने की मांग की थी. हालांकि भाजपा ने चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा था. इसके बाद ही ये तय मान लिया गया था कि भाजपा पूर्व सीएम राजे को तीसरी बार सीएम बनाने के मूड में नहीं हैं. हालांकि राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह राजे सीएम बनेंगी या नहीं ये भाजपा की जीत के अंतिम आंकड़े पर तय करेगा. दरअसल राजे को सीएम फेस घोषित न किया जाना भी भाजपा की एक रणनीति मानी जा रही है.