Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

फिर चलेगा मोदी मैजिक या कांग्रेस करेगी करिश्मा? पूर्वोत्तर से दक्षिण तक छिड़ेगा चुनावी संग्राम

साल 2023 अलविदा हो चुका है और नए साल की दस्तक के साथ हम 2024 में प्रवेश कर गए हैं. भारत के सियासी परिदृश्य के लिहाज से 2024 का साल काफी अहम रहने वाला है. 14 जनवरी मकर संक्रांति का दिन होता है जब सूर्य अपनी दिशा बदलकर उत्तरायण में प्रवेश करता है, उसके साथ ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. सूर्य उत्तरायण के साथ ही 2024 के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के अपने-अपने सियासी अभियान तेज हो जाएंगे, क्योंकि ये चुनाव देश की दशा और दिशा तय करेगा. पीएम मोदी सत्ता की हैट्रिक लगाकर पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास रचना चाहते हैं तो कांग्रेस ने इस बार छत्रपों के सहारे बीजेपी को मात देने का प्लान बनाया है.

2024 में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ दक्षिण भारत से लेकर पश्चिम, पूर्वोत्तर और उत्तर भारत के हिंदी पट्टी वाले करीब 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं. मकर संक्रांति के साथ ही साल 2024 के लिए सियासी बिसात बिछाई जाने लगेगी. अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह भले ही 22 जनवरी को हो, लेकिन 15 जनवरी से ही पूजा-पाठ और अनुष्ठान जैसे कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. राम मंदिर का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम मोदी 2024 के चुनावी रण में उतर जाएंगे, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत न्याय यात्रा’ के जरिए मिशन-2024 को फतह करने के लिए उतर रहे हैं.