Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

टीवी पर महिला किरदारों के वर्चस्व पर ऐसा क्यों बोले शगुन पांडे

कलर्स टीवी के सीरियल ‘मेरा बलम थानेदार’ में शगुन पांडे ‘वीर प्रताप सिंह’ का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. ये कहानी है कानून के रास्ते पर चलने वाले उस ईमानदार पुलिस अफसर की जो अनजाने में नाबालिग लड़की से शादी कर लेता है. आमतौर पर टीवी पर चलने वाले सीरियल में सास, बहू और बेटियों की कहानी सुनाई जाती है. लेकिन बलम थानेदार में शगुन एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में टीवी सीरियल में नजर आने वाले पुरुष किरदारों के महत्व पर बात की. शगुन पांडे ने कहा कि लोग सिर्फ काजोल को नहीं बल्कि काजोल और शाहरुख खान को एक साथ देखना ज्यादा पसंद करते हैं.

शगुन ने कहा, “मैं जानता हूं कि हमारी इंडस्ट्री और खासकर टीवी इंडस्ट्री वुमन ओरिएंटेड हैं. लेकिन भगवान ने एक तराजू बनाया है, जिसमें मर्द और औरत एक दूसरे के लिए बहुत ज़रूरी हैं. मैं मानता हूं कि हमें आज की महिलाओं को सशक्त करना है. क्या हम महिलाओं को सिर्फ मर्दों के सामने खड़े रहने के लिए बोलकर, उन्हें मर्दों से कम बातचीत करते हुए दिखाकर महिला सशक्तिकरण का संदेश हर घर तक पहुंचा सकते हैं? नहीं. आपको दूसरे पक्ष को भी समझना और समझाना होगा. अगर आप चाहते हैं कि टीवी देखने वाले सभी लोग महिलाओं का सम्मान करें तो मर्द किरदार का भी बात करना जरूरी है.”