Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

क्यों पड़ रही जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के ठिकानों पर रेड

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने जम्मू और कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के 30 से अधिक ठिकानों पर यूपी, बिहार, राजस्थान, मुंबई, हरियाणा में छापेमारी की है. इसमें उनके कई सहयोगी भी शामिल हैं. यह छापेमारी जम्मू-कश्मीर के किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में की गई है. इससे पहले भी बीमा घोटाले में सीबीआई की मलिक और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. आइए जानते हैं कि किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट क्या है, इसमें सत्यपाल मलिक का नाम कैसे जुड़ा, सीबीआई ने की जांच में अब तक क्या हुआ है.

किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट एक रन-ऑफ-द-रिवर योजना है जो भारत के जम्मू और कश्मीर में दोहा जिले की किश्तवाड़ तहसील में चिनाब नदी पर विकसित की जा रही है. यह परियोजना चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स बना रही है. पर्यावरण मंजूरी जून 2016 में मिल गई थी और परियोजना को जनवरी 2019 में राज्य प्रशासनिक परिषद से मंजूरी मिली थी. प्रॉजेक्ट की आधारशिला फरवरी 2019 में रखी गई थी. जबकि 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. प्रॉजेक्ट की मदद से राज्य के दूर-दराज के इलाकों में बिजली की पहुंच आसान होगी.