Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कौन होगा तेलंगाना का किंग, वोटिंग खत्म होते ही बताएगा एक्जिट पोल

तेलंगाना में आज 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. पांच विधानसभा चुनावों का यह अंतिम चरण का मतदान है. वहीं अब इंतजार एक्जिट पोल का है, जो तेलंगाना की वजह से ही बाकी राज्यों के लिए भी अब तक नहीं आ पाया था. तेलंगाना वालों के लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा. क्योंकि आज शाम तक मतदान खत्म होने के बाद ही पांचों राज्यों का एक्जिट पोल सामने आ जाएगा.

बतादें कि तेलंगाना में कुल 3.26 करोड़ मतदाता हैं, जो 2,290 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज करेंगे. इनमें मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके मंत्री-बेटे के. टी. रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी और भाजपा के लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार और डी अरविंद शामिल हैं.