Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कौन है 32 साल का मोहम्मद कासिम गुज्जर जिसको भारत सरकार ने घोषित किया आतंकी

भारत सरकार ने 7 मार्च को लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य मोहम्मद कासिम गुज्जर को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया है. कासिम गुज्जर का दूसरा नाम सलमान या सुलेमान भी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये ये जानकारी दी और कहा कि भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ अगर कोई भी किसी तरह की गतिविधियों में शामिल होता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

भारत सरकार के मुताबिक कासिम ने नए तरह के कई टेरर मॉड्यूल को बनाया. इन मॉड्यूल के जरिये आतंकियों की भर्ती से लेकर लोगों को चरंपथ की तरफ धकेला गया. इसके लिए कासिम ने सोशल मीडिया से लेकर दूसरे ऑनलाइन कम्युनिकेशन का सहारा लिया. दहशत फैलाने से लेकर आतंकी गतिविधियों को इन माध्यमों के जरिये अंजाम दिया गया.

कौन है 32 साल का कासिम?

कासिम गुज्जर उर्फ सलमान की उम्र 32 साल है. वह फिलहाल फिलहाल वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, पीओके में रह रहा है. कासिम गुज्जर को कई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड कहा जाता है. फिलहाल वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर, पीओके में रह रहा है.