Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

कच्चे तेल से लदे जहाज पर किसने किया ड्रोन हमला

अरब सागर में एक इजराइली व्यापारी जहाज (मर्चेंट शिप) पर ड्रोन से हमला किया गया. ड्रोन हमले के बाद जहाज में विस्फोट हो गया. इस जहाज में 20 भारतीय सवार थे. इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. सभी सुरक्षित हैं. कच्चे तेल से लदा यह जहाज संयुक्त अरब अमीरात से मैंगलोर पोर्ट आ रहा था. 19 दिसंबर यह UAE से रवाना हुआ था. 25 दिसंबर को इसे मैंगलोर पोर्ट पर पहुंचना था.

जानकारी के मुताबिक, विस्फोट के बाद जहाज में आग लग गई थी, जिसे चालक दल ने मिलकर बुझा दिया. आग लगने की सूचना के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड मैरीटाइम सेंटर (MRCC) ने फौरन एमवी केम प्लूटो से संपर्क साधने की कोशिश की क्योंकि विस्फोट के बाद जहाज का ऑटोमैटिक आइडेंटिफिकेशन सिस्टम बंद हो गया था. शनिवार को यह जहाज पोरबंदर तट से 217 समुद्री मील दूर पर मौजूद था.