Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कहां है विपक्ष? कुछ जेल में, कुछ धरने पर और कुछ ED के दफ्तर

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी अंतरिम बजट के साथ पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. बीजेपी इस बार 400 पार सीट का लक्ष्य लेकर चल रही है. बजट के दौरान मोदी सरकार पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरी नजर आई. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में हमारी सरकार विकसित भारत के टारगेट का रोडमैप पेश करेगी. यही वजह है कि सरकार बजट में लोक लुभावने वादे करने से दूर रही है. हिंदुत्व के एजेंडे पर भी बीजेपी खुद को फिट मानकर चल रही है, राम मंदिर का उद्घाटन हो चुका है दूसरी ओर ज्ञानवापी में हिंदू पक्ष की ओर से पूजा भी शुरू हो चुकी है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि आखिर विपक्ष कहा है?