Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जम्मू-कश्मीर में कब होंगे चुनाव? BJP सांसद ने संसद में बताया अभी क्या है जरूरी

जम्मू-कश्मीर को चुनाव से ज्यादा शांति, सुरक्षा और प्रगति की जरूरत है’ ये बात शीतकालीन सत्र के दौरान लद्दाख से बीजेपी सांसद जामयांग नामग्याल ने मंगलवार को कही. नामग्याल ने केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के तहत यथास्थिति जारी रखने का मजबूत पक्ष रखा. दरअसल सदन में विपक्षी दल केंद्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने और वहां विधानसभा चुनाव कराने के लिए समय सीमा तय करने की मांग कर रहे थे, जिसके जवाब में नामग्याल विपक्षी दलों को जवाब दिया.

शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर दो विधेयकों पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय के साथ तमाम विपक्षी दलों ने ये मांग की. इस दौरान सदन में जमकर बहस हुई. विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए नामग्याल ने कहा कि सदन में मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री फारूक से वो पूछते हैं कि उनके कार्यकाल में ऐसा कौन सा चुनाव हुआ है जिसमें बंदूक, बमों का इस्तेमाल ना हुआ हो, कौन सा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ है