Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जयपुर में आज क्या-क्या करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज जयपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मैक्रों सांस्कृतिक स्मारकों, जंतर मंतर, हवा महल, अल्बर्ट हॉल और आमेर महल जाएंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान दोपहर ढाई बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा. यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है. इसके बाद वह रात करीब 8:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वह इस बार 75वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि भी हैं.

बताया गया है कि मैक्रों जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद यहां से आमेर महल जाएंगे. आमेर के बाद जंतर-मंतर पहुंचेंगे और यात्रा निकालेंगे. यहीं प्रधानमंत्री मोदी शाम 5:15 बजे उनका स्वागत करेंगे. फिर दोनों का 6 बजे रोडशो शुरू करेंगे और राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत को देखेंगे. दोनों नेता शाम 6:15 बजे हवा महल और उसके पास एक हैंडीक्राफ्ट शॉप पर रुकेंगे. बताया जा रहा कि हवामहल पर दोनों नेता चाय भी पिएंगे. 6:25 बजे रोड शो सांगानेरी गेट पर खत्म हो जाएगा. इसके बाद दोनों रामबाग होटल डिनर के लिए रवाना हो जाएंगे.