Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु के लोगों को लेकर ऐसा क्या बोल गईं केंद्रीय मंत्री कि मांगनी पड़ी माफी

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने बेंगलुरू रामेश्वरम कैफे में हाल ही में हुए विस्फोट पर एक विवादस्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि बेंगलुरु के कैफे में विस्फोट को अंजाम देने वाला संदिग्ध तमिलनाडु से आया था. उनके बयान पर विवाद बढ़ा तो शोभा करंदलाजे को माफी तक मांगनी पड़ी थी. पर उनकी इस माफी पर तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम यानी डीएमके ने आपत्ति जताई है. पार्टी ने इसे आधे-अधूरे मन से मांगी गई माफी बताया है. डीएमके के प्रवक्ता सरवनन अन्नादुरई ने कहा है कि शोभा करंदलाजे ने पहले से सोच समझकर टिप्पणी दी थी.