Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वो कौन से फैक्टर जिनके दम पर रेवंत रेड्डी बन गए तेलंगाना मुख्यमंत्री के एकमात्र दावेदार

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री का ताज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के सिर सजने जा रहा है. एबीवीपी से सियासी सफर शुरू करने वाले रेवंत रेड्डी 2017 में टीडीपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा और अब सत्ता की कमान संभालने जा रहे हैं. कांग्रेस में आए हुए उन्हें महज छह साल हुए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद की रेस में रेवंत रेड्डी के पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते सबसे आगे निकल गए.

कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना विधायक दल के नए सीएलपी के रूप में रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगाई है. वो तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे. रेवंत रेड्डी के नाम की घोषणा होने से पहले दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर राहुल गांधी, वेणुगोपाल और तेलंगाना के पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार की बैठक हुई. शिवकुमार हैदराबाद से कांग्रेस विधायकों की रायशुमारी करके दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस नेतृत्व को सौंपी, जिसक बाद ही रेवंत रेड्डी के नाम पर मुहर लगी. ऐसे में आखिर वो कौन से फैक्टर रहे, जिसके वजह से छह साल पहले रेवंत रेड्डी को कांग्रेस ने सीएम की कुर्सी सौंप दी?