Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली में जल्द बदलने वाला है मौसम का मिजाज

दिल्ली एनसीआर में पिछले करीब एक महीने से लगातार हवा की क्वालिटी में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली एनसीआर में एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो यहां पर इसका स्तर 400 के आस-पास चल रहा है. प्रदूषण की वजह से दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कई बीमारियां घेर रही हैं जिसमें आंखों में जलन, और गले से संबंधित संक्रमण शामिल हैं. एलर्जी और अस्थमा के मरीजों के लिए मौसम लगातार घातक बना हुआ है.

इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि 24-25 नवंबर को दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है हालांकि विक्षोभ के आने में कुछ वक्त लग रहा है. जिसकी वजह से अब मौसम में बदलाव तो दिखाई देगा लेकिन बारिश 27 नवंबर को देखने को मिल सकती है. न सिर्फ दिल्ली बल्कि आस-पास के राज्यों में भी बारिश देखने मिल सकती है. वहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.