Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

हमें मध्य प्रदेश पर कांग्रेस राज में लगे 'बीमारू राज्य' के टैग को हटाने पर गर्व- CM शिवराज चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी पर टिप्पणी करते हुए दावा किया कि उसके खराब शासन के कारण मध्य प्रदेश बीमारू राज्यों में से एक है। शिवराज चौहान ने कहा, "उस काले समय को याद करें जब कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को 'बीमारू राज्य' बना दिया था। हमने मध्य प्रदेश का 'बीमारू राज्य' का दाग धो दिया है।"

भोपाल में बीजेपी के 'कार्यकर्ता महाकुंभ' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान राज्य में 60 हजार किलोमीटर टूटी सड़कें थीं। हमें गर्व है कि हमने पांच लाख किलोमीटर सड़कें बनाई हैं।

'कार्यकर्ता महाकुंभ' का आयोजन जनसंघ के सह-संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर राज्य के कोने-कोने में हुई बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्राओं' के औपचारिक समापन को चिह्नित करने के लिए किया जा रहा है।