Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

मतदान किसी उम्मीदवार या पार्टी नहीं, बल्कि राज्य का भविष्य तय करेगा- कमलनाथ

भोपाल: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोमवार को भोपाल में कहा, "मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाला मतदान किसी उम्मीदवार या पार्टी तक सीमित नहीं है।" कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाला मतदान किसी उम्मीदवार या पार्टी तक सीमित नहीं है, बल्कि ये राज्य के भविष्य के बारे में है।"

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को उनके गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से मैदान में उतारा गया है। कमलनाथ ने कहा, "पिछले 45 सालों में मैंने ऐसा चुनाव नहीं देखा, मैंने कई चुनाव लड़े हैं और जीते हैं, मैंने कभी इस तरह का चुनाव नहीं देखा।"

विपक्षी कांग्रेस ने अगले महीने होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को घोषित अपने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची में राज्य इकाई प्रमुख कमलनाथ सहित 69 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है। 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान 17 नवंबर को होंगे, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।