Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

उत्तराखंड में मतदाताओं ने की ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। 11,729 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गए थे और ये शाम पांच बजे तक चलेंगे। राज्य में निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 40,000 पुलिसकर्मी, होम गार्ड और प्रांतीय रक्षा दल के जवानों के अलावा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 65 टीमें तैनात की गईं हैं। एडीशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि कुल 1,365 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 809 को अति- संवेदनशील घोषित किया गया है।

उत्तराखंड में जिन पांच सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें हरिद्वार, पौडी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, नैनीताल-उधम सिंह नगर और एकमात्र आरक्षित सीट अल्मोड़ा शामिल है। 83 लाख से ज्यादा वोटर मैदान में उतरे 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। बीजेपी के मौजूदा सांसद अजय भट्ट को नैनीताल-उधम सिंह नगर, माला राज्यलक्ष्मी शाह को टिहरी गढ़वाल और अजय टम्टा को पार्टी ने अल्मोड़ा से मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने हरिद्वार और पौडी गढ़वाल में अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। पार्टी ने हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक की जगह पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौढ़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत की जगह अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस ने राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख गणेश गोदियाल को पौढ़ी गढ़वाल से, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को हरिद्वार से, जोत सिंह गुनसोला को टिहरी गढ़वाल से, प्रकाश जोशी को नैनीताल-उधम सिंह नगर से और प्रदीप टम्टा को अल्मोड़ा से मैदान में उतारा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल और निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।