Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

55 साल की उम्र में दिग्गज संगीतकार ने कहा अलविदा

संगीत जगत की ओर से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर सिंगर राशिद खान का निधन हो गया है. वे काफी लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. वे कोलकाता के एक अस्पताल में एडमिट थे और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. वे हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक का बड़ा नाम थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपना योगदान दिया.

रिपोर्ट्स की मानें तो वे काफी समय से बीमार थे और पिछले महीने ही उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. वे धीरे-धीरे रिकवर कर रहे थे और पॉजिटिव रिस्पॉन्ड कर रहे थे. राशिद खान का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था और उन्होंने संगीत की शुरुआती शिक्षा अपने नाना उस्ताद नासिर हुसैन खान से ली थी. वे उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे. मुस्तफा खान ने ही उनके टैलेंट को सबसे पहले परखा था और उनकी संगीत की शुरुआती तालीम बदायूं के बाद मुंबई में हुई थी.