Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए’, बीजेपी से पत्ता कटने के बाद अधीर रंजन ने दिया खुला ऑफर

मिशन 400 पार को पूरा करने के लिए बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में चुन चुनकर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार रही है. पार्टी ने कई मौजूदा सांसदों का पत्ता काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया है. यहां तक की बीजेपी ने पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी को भी टिकट नहीं दिया. ऐसे में अब कांग्रेस वरुण गांधी को अपने खेमे में करने की फिराक में हैं. पार्टी की तरफ से उन्हें खुला ऑफर दिया गया है.

कांग्रेस नेता और पश्चिम बंगाल की बरहामपुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि वरुण गांधी को कांग्रेस में आना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए रंजन चौधरी ने कहा कि अगर वरुण गांधी कांग्रेस में आते हैं तो खुशी होगी. उन्होंने कहा कि वरुण एक पढ़े लिखे व्यक्ति हैं और एक बड़े नेता हैं. उनकी साफ सुथरी छवि है. उन्हें कांग्रेस में शामिल होना चाहिए.