Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Varanasi: प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वाराणसी में विकसित भारत संकल्प योजना कार्यक्रम के दौरान 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया।

सभा में मौजूद लोगों ने पीएम के साथ 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास करने का संकल्प भी लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे।

यात्रा के दौरान, पीएम मोदी 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें सड़कों और पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और हवाई अड्डों पर परियोजनाएं शामिल हैं।

इसके अलावा न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय को न्यू भाऊपुर से जोड़ने वाली 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की समर्पित माल ढुलाई गलियारा परियोजना का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

अपनी यात्रा के पहले दिन उन्होंने वाराणसी में अपने निर्वाचन क्षेत्र में बच्चों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इससे पहले उन्होंने जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के कई लाभार्थियों से बातचीत की।