Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जामनगर: शिक्षा की अनोखी पहल, गरीब बच्चों के लिए 94 साल से चल रहा नाइट स्कूल

Gujarat: गुजरात के जामनगर में भोई जाति के युवा गरीब बच्चों के लिए नाइट स्कूल चला रहे हैं। ये स्कूल 94 साल से चल रहा है। स्कूल का नाम 'भोई ज्ञानी युवक मंडल नाइट स्कूल' है। इसकी कोशिश समाज के सभी वर्गों से जुड़े बच्चों को शिक्षा देना है।

स्कूल में बच्चों को बुनियादी शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा उन्हें तरह-तरह के खेलों और दूसरी गतिविधियों से रुबरु कराया जाता है। कई बच्चे ऐसे भी हैं, जो दिन में अपने स्कूल जाते हैं। इसके बाद कुछ और पढ़ने और पढ़ाई से अलग गतिविधियों में शामिल होने के लिए नाइट स्कूल जाते हैं।