Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी बोले- हैदराबाद में आईटी छापों से बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं

तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने गुरुवार को कांग्रेस के उन दावों को खारिज कर दिया कि हैदराबाद में उसके नेताओं पर आईटी छापे राजनीति से प्रेरित थे।

रेड्डी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी का आईटी छापों से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे आपसे (मीडिया) पता चला कि आईटी छापे हो रहे हैं। ये आईटी छापे कोई नई बात नहीं हैं। ये पिछले 50 सालों से कई जगहों पर मारे जाते रहे हैं।"

आयकर विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को हैदराबाद में कांग्रेस उम्मीदवार के. लक्ष्मा रेड्डी के आवास पर तलाशी ली। आईटी अधिकारियों ने गुरुवार को बदंगपेट नगर निगम के मेयर चिगुरिंथा पारिजात नरसिम्हा रेड्डी के परिसरों पर भी छापेमारी की।