Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ग्वालियर पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री शाह, भाजपा की संभागीय बैठक से पहले रूठे नेताओं से की चर्चा

ग्वालियर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5.30 बजे पहुंचे हैं। वह यहां ग्वालियर में भाजपा की संभागीय बैठक में भाग लेंगे। चुनाव की रणनीति और तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे, लेकिन उससे पहले अंचल में रूठे नेताओं से उन्होंने वन टू वन की है। इसके बाद अभी संभागीय बैठक शुरू हो गई है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का ग्वालियर में वेलकम केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया है।

इस दौरान शहर हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया है। इसके लिए पुलिस अफसर व जवानों सहित करीब डेढ़ हजार जवान व अफसरों का बल सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। अमित शाह के दौरे को लेकर जमीन से आसमान तक की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

भाजपा की संभागीय बैठक व चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार शाम 5.30 बजे ग्वालियर पहुंचे हैं। वह सीधे एयरबेस से बैठक स्थल होटल रेडिसन आए। उनके साथ में दो केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया आए हैं। यहां वह करीब ढाई घंटे से ज्यादा बैठक में रहेंगे। यहां अमित शाह चुनाव की तैयारियों और जीत के लिए बनाई गई रणनीति की समीक्षा करेंगे। पर उससे पहले उन्होंने रूठे नेताओं को बुलाकर वन टू वन किया है। इन नेताओं को समझाया है कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि एकजुट होकर दूसरों से लड़ने का है।